वैश्य प्रीमियर लीग डे नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन 4 सितंबर से

अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से अजमेर शहर के 25 हजार वैश्य परिवारों को प्रतिनित्व व समाज की खेल प्रतिभावओं को अवसर प्रदान करने के उदेश्य से वैश्य प्रीमियर लीग डे नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन 4 सितम्बर से 10 सितम्बर तक जीएलओ ग्राउन्ड अजमेर में आयोजित किया जाएगा।

क्रिकेट टूनामेंट की जानकारी देते हुए नीतेश बिन्दल ने बताया कि टूनामेंट में विजेतओं को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम प्ररस्कार 1,11,111 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 55,555 रूपए, मैन ऑफ द मैच 11,000, बेस्ट बॉलर 5100, बेस्ट बैटर 5100 रुपए प्रमुख है।

पुष्पेन्द्र पहाडिया एवं अनुज गांधी ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेन्ट में लगभग 16 टीमें भाग लेंगी जिसमें 12 पुरूष जिनके कप्तान, अमित अग्रवाल, नीतेष बिन्दल, अनील जैन, कुशाल जैन, करण जैन, चैत्यन गर्ग, अभिनव बाल्दी, आशीष जैन, पीयूष जैन, मनीष खण्डेलवाल, मनीष जैन, अमीत नवाल, एवं 4 महिला टीमें भाग लेंगी। कार्यक्रम का सम्मेलन कर रहे साकेत काबरा एवं अभिनव नाहर ने बताया कि क्रिकेट टूनामेंट रात्रि में फ्ल्ड लाईट की रोशनी में आयोजित किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि सफल संयोजन के लिए सुभाष काबरा के नेतृत्व में 32 सदस्य समिति कालीचरण खण्डेलवाल, प्रेम विजयवर्गीय, रमाकांत बाल्दी, रमेश चंद अग्रवाल, कृष्णवतार भंसाली, विजय जैन, ओमप्रकाश विजय (घेवर), नितिन जैन, नीरज जैन, राकेश विजय, अमित भंसाली, अंकित फतेहपुरीया, अमित जैन, विमल गर्ग, गिरधारी मंगल, प्रदीप पाटनी, हेमेन्त जैन, महेन्द्र गुप्ता, डॉ कमलेश रावत, प्रवीण जैन, सुबोध जैन, पुखराज पहाडीया, राजीव मालू, शेलेन्द्र अग्रवाल, अशोक पंसारी, आनंद गोयल, अशोक जैन, अशोक गांधी, लोकेश मुंशी, सुभाष खण्डेलवाल, सुनील दत्त जैन का गठन किया गया है।