परवन परियोजना में हो रही देरी पर जल संसाधन मंत्री ने जताई नाराजगी 

कोटा संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
कोटा। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने फील्ड अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि जल संसाधन विभाग की प्रगतिरत वृहद एवं मध्यम परियोजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिवस में फोटो के साथ भेजी जाए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट से जुड़े वरिष्ठ अभियंता परियोजना स्थल पर जाकर कार्य की प्रगति का निरीक्षण करें और फील्ड अभियंताओं से फॉलोअप लें।
उन्होंने कहा कि वृहद परियोजनाओं के लिए प्रोजेक्ट इंजीनियर हर माह का वर्क प्लान बनाएं जिसमें उस माह में कौन-कौन से कार्य पूरे किए जाने हैं, इसका उल्लेख हो। रावत ने इस वित्तीय वर्ष में बड़ी परियोजनाओं में किए जाने वाले कार्यों का एक्शन प्लान संबंधित अभियंताओं से मांगा।
जल संसाधन मंत्री मंगलवार को आईएमटीए सभागार में कोटा संभाग के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने परवन वृहद सिंचाई परियोजना सहित विभिन्न परियोजनाओं के अलग-अलग घटकों में बाकी रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने परवन परियोजना में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि कार्य की गति बढ़ाई जाए। उन्होंने परियोजना के डूब क्षेत्र में आ रहे गांवों के लोगों के पुनर्वास का कार्य जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया जाए एवं अखबारों के माध्यम से नोटिस देकर डूब क्षेत्र में आ रहे गांवों से शिफ्टिंग के लिए लोगों को समझाया जाए।
बैठक में संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल-ईआरसीपी एकीकृत लिंक परियोजना के अतिरिक्त मुख्य महा प्रबंधक राकेश कुमार गुप्ता ने परियोजना के विभिन्न पैकेज के तहत प्रस्तावित कार्यों एवं अभी तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रथम चरण में रामगढ़ व महलपुर बैराज-बारां, नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध एवं इसरदा बांध भरने के लिए 9 हजार 600 करोड़ रूपए की स्वीकृति एवं कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि पैकेज-1 के तहत 45.30 मिलियन घन मीटर (एमसीएम) भराव क्षमता के रामगढ़ बैराज का निर्माण बारां जिले में पार्वती नदी की सहायक कूल नदी पर किया जाएगा। 258.41 एमसीएम भराव क्षमता के महलपुर बैराज का निर्माण बारां जिले में पार्वती नदी पर तथा कालीसिंध नदी पर नवनेरा बैराज पर 375 क्यूमेक्स जल अपवर्तन की क्षमता वाले नवनेरा पम्प हाउस का निर्माण कोटा जिले की दीगोद तहसील के एबरा गांव में किया जाना है।
पैकेज-2 के तहत चम्बल क्रॉसिंग हेतु चम्बल एक्वाडक्ट एवं नवनेरा बैराज से मेज एनीकट तक फीडर नहर का निर्माण किया जाना है। पैकेज-3 के तहत मेज पम्प हाउस से गलवा बांध तक फीडर निर्माण, गलवा बांध से बीसलपुर बांध तक एवं इसरदा बांध तक फीडर निर्माण के कार्य किए जाने हैं। उन्होंने भूमि अवाप्ति एवं डूब क्षेत्र में आ रहे गांवों से पुनर्वास के संबंध में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।
मुख्य अभियंता जल संसाधन कोटा संभाग डीआर मीना ने संभाग में चल रही विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। परवन प्रोजेक्ट सर्किल के अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार जैन ने परवन वृहद सिंचाई परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में हुए कार्यों के बारे में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इसके अलावा पार्वती मुख्य नहर के सुदृढ़ीकरण, हथियादेह मध्यम सिंचाई परियोजना, गागरिन मध्यम सिंचाई परियोजना, तकली मध्यम सिंचाई परियोजना, सोलर आधारित माइक्रो लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं सहित अन्य प्रगतिरत कार्यों की जानकारी संबंधित अभियंताओं ने दी।
बैठक में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, मुख्य अभियंता आईएमटीआई राजेन्द्र पारीक, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं विशेषाधिकारी धीरज जौहरी सहित कोटा संभाग के समस्त अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता उपस्थित थे।