ईआरसीपी के जरिए करोड़ों लोगों को सिंचाई, पेयजल की सौगात मिलेगी : सुरेश रावत

अजमेर। राजस्थान में राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के माध्यम से राज्य के करोड़ों लोगों को सिंचाई और पेयजल की सौगात जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से मिलेगी।

अजमेर सर्किट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों से रावत ने कहा कि योजना का शिलान्यास जल्द ही प्रधानमंत्री के हाथों होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जलक्रांति लाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इच्छाशक्ति पर इसे मूर्तरूप मिलने जा रहा है।

रावत ने कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी पर काग़ज़ों में भी काम नहीं किया। अब जब भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनते ही मध्यप्रदेश सरकार से सहमति और हस्ताक्षर हुए तो उन्हें ईर्ष्या हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईआरसीपी पर कांंग्रेस राज में राज्य की जनता को गुमराह करने का काम किया गया।

रावत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके बयान केवल सोनिया गांधी-राहुल गांधी को खुश करने के लिए होते हैं। वह मुख्यमंत्री भजनलाल के खिलाफ बयानबाजी करके राज्य के किसानों का मजाक उड़ा रहे हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री किसान परिवार से हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 घंटे मेहनत करने वाले नेता हैं, जो राज्य को विकास पर ले जाना चाहते हैं।