अजमेर। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने क्षेत्रवासियों की मांग और हादसों से उनकी सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए 12 स्पीड ब्रेकर बनवाए।
स्टेट हाईवे 100 अजमेर- बबाईचा- रूपनगढ़- सांवरदा एनएच 8 तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर हो रहे हादसों के मद्देनज़र क्षेत्रवासी लंबे समय से स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे। मंत्री रावत ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और 12 स्पीड ब्रेकर बनवाए।
रावत ने बताया कि क्षेत्रवासियों की आवागमन की ज्वलंत समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पिछले कार्यकाल में सीआरआईएफ योजना के तहत स्टेट हाईवे 100 के सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान कराई थी। यह कार्य 48.5 किलोमीटर लंबी सड़क पर चल रहा है, जिसकी वित्तीय स्वीकृति 7 जुलाई 2023 को जारी कराकर कार्य 16 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ करा दिया गया था।
मंत्री रावत ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर कई गांवों में सड़क निर्माण का कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका था, जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की थी। इस पर उन्होंने त्वरित कदम उठाते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इन 12 स्पीड ब्रेकरों के निर्माण के बाद, सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी।निम्नलिखित स्थानों पर कुल 12 स्पीड ब्रेकर बनवाए गए हैं:
1. एनएच-58 के दोनों चौराहों पर
2. डीडब्ल्यूपीएस स्कूल के दोनों तरफ
3. चाचियावास से पहले मीनू स्कूल के दोनों तरफ
4. नरवर चौराहा पर दोनों साइड गांव रोड पर
5. खुण्डियावास चौराहा (खुडियावास रोड व मंगरी रोड) पर
6. बबाईचा गांव दोनों तरफ
सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता जलप्रभा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर गुरुवार को मंत्री रावत ने दो और स्पीड ब्रेकरों के निर्माण के निर्देश दिए हैं, जो शीघ्र ही बनवाए जाएंगे।
अजमेर भाजपा जिला देहात अध्यक्ष और नरवर ग्राम निवासी जीतमल प्रजापत ने मंत्री रावत को धन्यवाद दिया। मंत्री रावत ने कहा कि कार्य तीव्र गति से जारी है, वे सुनिश्चित करेंगे कि यह सड़क मार्ग जल्द ही आम जन को पूरी तरह से लाभकारी बने।