अजमेर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को अपने निवास मुहामी पर आमजन के अभाव-अभियोग सुने। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और समाधान की दिशा में अधिकारियो को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए। मंत्री रावत ने सभी नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से जाना और इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं।
मंत्री रावत ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जो हमें प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश देता है। इस खुशी के अवसर पर, हम सब मिलकर अपने समाज और देश की उन्नति के लिए काम करने का संकल्प लें।
आमजन से संवाद करते हुए मंत्री ने स्थानीय जल स्रोतों, जल संरक्षण और जल आपूर्ति से संबंधित मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि विभाग इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाएगा और आम नागरिकों को जल संकट से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। मंत्री ने नागरिकों से अपील की कि वे जल का सदुपयोग करें और जल संरक्षण की दिशा में जागरूकता फैलाएं।
इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे जिन्होंने मंत्री रावत का आभार व्यक्त किया और उनके नेतृत्व में होने वाले कार्यो का स्वागत किया।