अजमेर। श्रीनगर गांव के कृषक मेघराज यादव की 26 अगस्त 2024 को खेत में कार्य करते समय सर्पदंश से दुखद मृत्यु हो गई थी। उस आश्रित—पत्नी कंचन यादव ने कृषि उपज मंडी समिति अजमेर से आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए सितंबर माह में ही आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया था। परंतु, छह माह बीत जाने के बावजूद सहायता राशि का भुगतान लंबित चल रहा था, जिससे पीड़ित परिवार अत्यंत परेशान था।
गुरुवार को मृतक के परिजनों द्वारा जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को इस संबंध में मोबाइल के माध्यम से अवगत कराया। मंत्री रावत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई कर कृषि उपज मंडी सचिव को तुरंत ही मृतक के आश्रितों को सहायता राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया।
मंत्री रावत के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समिति सचिव ने सूचित किया कि प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया है। इसके तहत मृतक कृषक मेघराज यादव के आश्रितों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की है।