बांसवाड़ा। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अपने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक भैरव जी मंदिर परिसर में आयोजित राजस्थान लोक कला महोत्सव (मेला) में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया, जिनमें पारंपरिक लोक नृत्य, गीत, वाद्ययंत्रों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ तथा नाट्य रूपांतरण शामिल थे। कलाकारों ने राजस्थान की समृद्ध लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विविधता को मंच पर जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
रावत ने कलाकारों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया और राजस्थान की लोक कला, लोक संगीत एवं सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान की लोक परंपराएं हमारी पहचान हैं और हमें इन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।
मंत्री रावत ने कार्यक्रम आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है तथा सांस्कृतिक चेतना का विकास होता है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार लोक कलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, युवा व कलाप्रेमी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर भैरव जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंत्री रावत ने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।