अजमेर में पाइप लाइनों के रखरखाव के कारण 10 घंटे जलापूर्ति बाधित रहेगी

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पेयजल पाइप लाइनों के आवश्यक रखरखाव के कारण जलदाय विभाग ओर से 10 घंटे तक जलापूर्ति बंद रखा जाएगा।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता भुवनेश्वर अग्निहोत्री ने बताया कि 14 अप्रैल को दिन में 12 बजे से ट्रेचिंग ग्राउंड के पास 800 एमएम की पाइपलाइन के रिसाव की मरम्मत के लिए पाइपलाइन बदलने, लोको वर्कशॉप के सामने 600 एमएम पाइप लाइन की मरम्मत करने एवं सरवाड़ से नसीराबाद के मध्य पांच एयर वॉल्व की मरम्मत एवं रखरखाव करने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया मरम्मत का काम 10 बजे रात तक पूर्ण होने की संभावना है। इस दौरान 10 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इस कारण अजमेर शहर, पुष्कर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 14 तथा 15 अप्रैल को शाम के समय होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेगी।