जालोर/सांचौर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को टिकिट दिया गया है।
नव निर्मित सांचोर जिले की सांचोर विधानसभा से भी जालोर के सांसद देवजी पटेल की टिकट दिया है। यहां से भाजपा से टिकिट के दो प्रबल दावेदार थे। एक जीवाराम चौधरी दूसरे दानाराम चौधरी। देवजी पटेल को ये दोनों लोग अपने टिकिट के लिए मध्यस्थ के रूप में जयपुर दिल्ली ले जाते थे।
जब टिकिट सूची आई तो पता चला कि मध्यस्थता करने जाने वाले सांसद देवजी पटेल ही अपना टिकिट ले आए हैं। इससे दोनों के समर्थकों में जबरदस्त बिरोध है। इसी विरोध के चलते पथमेड़ा से सांचोर जाते हुए बड्सम गांव के पास कुछ युवकों ने उनका घेराव करके काले झंडे दिखाए। उनके खिलाफ नारेबाजी की। खबरें ये भी चलीं की इन लोगों ने विरोध के दौरान सांसद देवजी पटेल पर पथराव कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि देवजी पटेल की गाड़ी के चालक ने विरोध कर रहे युवकों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसमें एक युवक गिर भी गया। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी। इस नए वीडियो में ड्राइवर के युवकों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश के बाद पत्थर कहां है कि आवाज आती है और इसके बाद एक युवक पत्थर फेंकता हुआ दिखता है। देवजी पटेल के काफिले की गाड़ी के पीछे वाला शीशा टूटा है।
इससे ये पत्थर पीछे से ही फेंका हुआ प्रतीत हो रहा है। युवकों को धकेलकर जाते हुए उनकी गाड़ी के पीछे का कांच सलामत नजर आ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने इसी दावे के साथ वीडियो पोस्ट की है कि देवजी पटेल ने कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
दर्ज करवाई एफआईआर
सांसद देवजी पटेल के सुरक्षा गार्ड गणपत लाल पटेल ने सांचौर थाने में सांसद पर हमले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया है कि वे लोग पथमेड़ा से दर्शन करके लौट रहे थे। इस दौरान बड़सम के पास कुछ युवकों ने लट्ठ लेकर उनका घेराव कर लिया। उनकी गाड़ी पर पथराव किया। इसमें शंकर पाताजी चौधरी, नरेंद्र चौधरी, टिकमाराम चौधरी नरेश चौधरी, रवि, हरचंद चौधरी, ननजी राम पांचला, मंगलाराम, नारायण सोनी आदि शामिल थे।