सबगुरु न्यूज-आबूरोड। आदिवासी इलाकों के स्कूलों के छोटे बच्चों को चरण पादुका मिलने से उनके पांव में गांव की सड़कों पर कंकड़ और कांटे चुभने का भय कम हुआ तो उनके फूल जैसे चेहरों पर मुस्कान तैर गई। लायंस क्लब आबूरोड और एजुकेटेड गर्ल संस्थान की तरफ से चंदेला ग्रामपंचायत के पांच आदिवासी बहुल इलाकों के बच्चो को 11 september को चरण पादुकाएं पहनाई गई।
लायंस क्लब के अध्यक्ष धर्मेश जैन ने इस दौरान बताया कि क्लब की तरफ से वेलफेयर योजनाओं में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में काम किया जाता है। उसी के तहत ये प्रयास किया गया है। एजुकेट गर्ल संस्थान के जिला प्रभारी चेतन मालवीय ने बताया कि संस्था की ओर से लाइवली हुड और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। पूर्व प्रधान अंदाराम गरासिया ने बताया कि बच्चो को शिक्षा के लिए किस तरह से राजस्थान सरकार काम कर रही है।
ग्राम सरपंच गणेश राम गरासिया ने बताया कि गांव में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिये वो हमेशा तत्पर रहते हैं और वो इस बात से ख़ुश हैं कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलपुर फली में ऐसे शिक्षक मिले हैं जो बच्चो के हर तरह के विकास पर काम करने को उत्साहित रहते हैं। इस दौरान गांव के उप सरपंच रताराम, लायंस क्लब के वाइस चेयरमैन नीरव शर्मा, एजुकेट गर्ल संस्था की आबूरोड कलस्टर इंचार्ज सुनिता राठौड़, एसएमसी अध्यक्ष छगनलाल आदि मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र राठौड़ ने किया।