परीक्षित मिश्रा
सबगुरु न्यूज-सिरोही। गो सेवा से जुड़ी इतनी महत्वूर्ण खबर को आखिर जिला प्रशासन इतना छिपा क्यों रहा है? आखिर ऐसा क्या है कि जिला प्रशासन ने गहलोत सरकार के द्वारा गौ सेवा के सबसे महत्वपूर्ण निर्णय को सिरोही में प्रसारित प्रकाशित करने जैसा नहीं समझा।
जबकि इस मुद्दे को लेकर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा लगातर भाजपा के निशाने पर हैं। यूँ इस विषय पर बात करने के लिए जिला कलेक्टर को लगातार फोन किया लेकिन, उन्होंने फोन पिक नहीं किया।
-दिल्ली के अखबार की खबर सिरोही से गायब!
सोशल मीडिया से ग्लोबल हो चुके सिरोही में आखिर 23 जुलाई को दिल्ली से प्रकाशित दिल्ली न्यूज 7 समाचार पत्र में प्रकाशित सिरोही की अर्बुद गोशाला का संचालन पथमेड़ा द्वारा किये जाने के एमओयू की खबर वायरल्ड है। इसमें प्रकाशित फ़ोटो में जिला कलेक्टर भंवरलाल गौशाला द्वारा गोशाला के पदाधिकारियों को एमओयू सौंपते हुए की फोटो भी प्रकाशित हुई है।
-लगातार घिर रहे थे विधायक फिर भी गोपनीयता
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने 2018 के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी और राजस्थान के पूर्व गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी को परास्त करने के लिए सिरोही में गोवंश की बदहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। अक्टूबर 2008 के मामले में अपना चुनाव गंवा चुके संयम लोढ़ा ने इस बार जीतने के बाद सॉफ्ट हिंदुत्व का जो एजेंडा अपनाया है उसमें सिरोही में गोवंश की देखरेख भी शामिल था।
लंबे समय से ये काम नहीं होने से संयम लोढ़ा लगातार सोशल मीडिया पर भाजपा के निशाने पर थे। अपनी कई सभाओं में भी लोढ़ा ने इस सबका जिक्र किया कि नंदी शाला खोलने के लिए पथमेड़ा गौशाला वालों से बात हो रही है।विधायक तो गोपालन राज्य मंत्री प्रमोद जैन भाया को अर्बुदा गोशाला ले जाकर इसके विकास।के सम्बंध।में कई बार वहां चर्चा भी कर चुके हैं।
जिला कलेक्टर को तो इसका सार्वजनिक आयोजन करवाकर ये एमओयू प्रपत्र संस्थान को सिरोही विधायक के हाथों सौंपवाना चाहिए जैसे हाल में नगर निकायों के शिविरों में पट्टे वितरण करने में किया गया था। लेकिन ऐसा नहीं करके इसका प्रेस नोट भी जारी होना सोचनीय विषय है।
-दिल्ली में भाजपा की जय जय
सिरोही जिला प्रशासन की वजह दिल्ली में जो समाचार प्रकाशित हुआ है उसमें भाजपा शासित राज्य की जय जय हुई है। जो समाचार प्रकाशित हुआ है उसमें सिरोही जिला प्रशासन की वजह से इस एमओयू की ज्यादा डिटेल प्रकाशित नहीं हुई है।
अखबार ने भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश में पथमेड़ा को कितनी जमीन दी ये बड़े बेहतरीन तरीके से प्रकाशित किया। जबकि राजस्थान सरकार ने तो इस एमओयू के साथ करीब 4 करोड़ रुपये की सहायता भी दी, इसका जिक्र समाचार में कही नहीं है। अशोक गहलोत सरकार के गौ सेवा के।लिए किए गए महत्वपूर्ण काम को सिरोही जिला प्रशासन में लोगों।के बीच आने से आब तक रोके रखा।