सिरोही में कुम्भ मेले की फोटो के साथ फिर क्यों वायरल होने लगी पुरानी तस्वीर


सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही के भाजपा के सोशल मीडिया समूह में एक फोटो जबरदस्त वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक भाई साहब सिरोही भाजपा के प्रमुख नेता के भाई साहब के साथ नजर आ रहे है। इस फोटो के वायरल होने के साथ ही नेताजी के भाई साहब की दो-तीन साल पुरानी तस्वीर भी वायरल होने लगी है जिसमें वो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने झुके हुए नजर आ रहे हैं। ये दो तस्वीरें सिरोही भाजपा में रोष और व्यंग्य दोनों का कारण बनी हुई हैं।
– कार्यकर्ता इसलिए हैं क्षुब्ध
इन दो तस्वीरों के वायरल होने के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी इस बात की है कि भाईसाहब की सरपरस्ती में सिरोही भाजपा पर कब्जा बनाने वाले भाजपा के इन गुटों के नेता दोनों सरकारों में लड्डू बटोर रहे हैं। आम कार्यकर्ताओं में इस बात का रोष है कि कांग्रेस राज में कांगेस नेताओं के सामने झुककर और भाजपा राज में भाई साहबों के साथ में कुम्भ में संगम स्नान करके भाजपा में गंगा-जमुनी तहजीब का कांग्रेस-भाजपा तहजीब का नया वर्जन ला रहे हैं। कांग्रेस शासन में कांग्रेस से लाभ लेने और हाल में ही जेके सीमेंट में कांग्रेस नेता के मैनेजमेंट से हुए विवाद के बाद उनके वहां चल रहे व्यवसाय का एक हिस्सा भी इन्हीं गुट के नेताओं के हाथ लगने का भी आरोप लगा। ऐसे में आम और समर्पित कार्यकर्ताओं में रोष है कि पार्टी के प्रति समर्पित रहने पर निर्वासन की सजा और दोनों शासन में सत्तप्रमुख के समक्ष नतमस्तक होकर संगठन की रीति नीति दरकिनार करने वाले नेताओं को दोनो हाथों में लड्डू का मजा दिया जा रहा है।
-जिलाध्यक्ष की दौड में भी बड़ा दांव
भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर चल रही दौड़ में सिरोही से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों के नाम चल रहे हैं। जिसका दाव सही पड़ेगा वो बाजी मारेगा। संगठन को संगठन हिट से ज्यादा अपने हितों के लिए इस्तेमाल करने वाले नेता भी इस दाऊद में प्रमुखता से लगे हैं। इसके लिए सिरोही से लेकर जयपुर तक लॉबिंग भी की गई है। अब कार्यकर्ताओं में ये चिंता है कि इस दौड़ में जीतने वाला गुट यदि दोनों सत्ताओं में आनंद बटोरने वाले नेता होंगे तो उनकी पौ बारह और पार्टी कार्यकर्ताओं की बारह बजेगी। यदि प्रतिद्वंद्वी पार्टी को मुंह तोड़ जवाब देने वाले नेता के हाथ।में कमान जाती है तो कार्यकर्ताओं का मोरल बूस्ट होगा।