कोटा : 5 लाख रुपए की सुपारी देकर पत्नी ने करवाई थी पति की हत्या

कोटा। राजस्थान में कोटा के रेलवे काॅलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार रात क्वार्टर में सो रहे रेलवे कर्मचारी की आधी रात को गले में चाकू मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने शनिवार को बताया कि गुरुवार को न्यू रेलवे काॅलोनी में रेलवे कर्मचारी शंभुलाल (35) अपने कमरे में सोया हुआ था कि रात करीब ढाई बजे अज्ञात व्यक्ति ने क्वार्टर में घुसकर उसके गले पर चाकू से वार किया। हड़बड़ाहट में शंभुलाल उठा और बेटे को भी हाथ लगाकर जगाया तब तक बदमाश पीछे के रास्ते से भाग गए। ज्यादा खून निकलने से शंभुलाल की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस पर मामला दर्ज करके जांच के लिए पुलिस दलों का गठन किया गया। जांच दलों ने घटना स्थल एवं आस पास के इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया। गहन जांच पड़ताल के बाद शंभूलाल की पत्नी मंजू (30), उसके भाई मनीष और (26) रामकेश (21) के साथ ही मोनू (21), और फरदीन (19) को भी किया गया। एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया।

दुहन ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि मृतक शंभुलाल की पत्नि मंजु ने रिण माफी, मृतक की सम्पत्ति एवं अनुकम्पा नियुक्ति के लालच में आकर अपने भाई मनीष के मार्फत मोनु को पति की हत्या के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी दी थी। सुपारी लेकर मोनु ने अपने साथी फरदीन खान उर्फ गोलु के साथ मिलकर शंभुलाल की बुधवार रात को सोते हुए गले में चाकू मारकर हत्या कर दी।

अजमेर में स्कूली छात्रा को ब्लैकमेल कर रेप का आरोपी अरेस्ट