चरखी दादरी। बेमौसम बरसात व भारी मात्रा में हुई ओलावृष्टि से किसान की फसल पूर्ण रूप से तबाह और बर्बाद हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा के समय में हरियाणा की जजपा-भाजपा सरकार मजबूती के साथ किसानों के साथ खड़ी है और किसान के दाने-दाने का उचित मुआवजा देकर अपनी तरफ से किसान को हुए नुकसान के भरपाई करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
यह बात प्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव चिड़िया, चांगरोड, दुधवा व मंदौला इत्यादि में ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का जायजा लेते हुए उपस्थित किसानों से कहीं।
विभिन्न गांवों में बर्बाद फसलों का जायजा लेने के पश्चात राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बार दादरी जिले में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि का बड़ा कहर किसानों पर टूट पड़ा है। इसीलिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व विधायक नैना सिंह चौटाला के दिशा-निर्देश पर उन्होंने स्वयं आकर मौके का मुआयना किया है और पीड़ित किसानों का दुख सांझा करने का प्रयास किया है।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं कि जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी करके किसान के हुए नुकसान का आकलन तैयार करने करें और मई माह तक हर हाल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाए। राज्य मंत्री अनूप धानक ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए जल्द समाधान में उपस्थित अधिकारियों को आदेश दिए।
इस अवसर पर जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, एसडीएम दादरी नवीन कुमार, तहसीलदार बंसीलाल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र सांगवान, किसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बलवंत सहारण, राजेश सांगवान झोझु, रविंद्र चरखी, ऋषिपाल उमरवास, संजीव चरखी, कुलविंदर राणा, सरपंच दलबीर दलवा, रामफल कादमा, अतुल फौगाट, युवा अध्यक्ष रमन दुधवा, लीलाराम आदमपुर, सत्येंद्र दातौली व प्रेम मंदौला इत्यादी उनके साथ थे।