येरुशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश हमास को नष्ट कर देगा, चाहे इसमें कितना भी समय लगे और युद्ध को अंजाम तक पहुंचाकर रहेगा।
नेतन्याहू ने शुक्रवार की रात अपने संबोधन में कहा कि यह तो बस शुरुआत है। हमारे दुश्मनों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और इसकी शुरुआत हो गयी है। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहूंगा। यह तो बस शुरुआत है।
विपक्ष के प्रमुख नेता येयर लैपिड ने शबात के दौरान अपने संबोधन में इजराइलियों पर चिंता जातते हुए कोई नई जानकारी नहीं देने के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर हमला किया। लैपिड ने आरोप लगाया कि इजराइल के प्रधानमंत्री शुक्रवार रात को एक असामान्य बयान देकर पूरे देश को कैसे उन्माद में डाल सकते हैं। जिसमें बंधकों, उत्तर की ओर से निकासी पर कुछ नहीं बोला जाएगा कहा। उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री को तब तक ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जब तक कि उनके पास नई पुष्ट जानकारी न हो।
नेतन्याहू ने अपने संबोधन पर इस बात पर भी जोर दिया कि अमरीकी विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ बातचीत के माध्यम से इजराइल में अमरीकी आपूर्ति के साथ लड़ाई जारी रखना सुनिश्चित कर रहा है।