जयपुर। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने अपने को भाग्यशाली बताते हुए कहा है कि उन्हें उनके काम एवं राजनीतिक जीवन को देखकर जो नई जिम्मेदारी दी गई हैं उन्हें पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से निभाने का प्रयत्न करेंगे।
कटारिया ने असम के राज्यपाल नियुक्त होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में आज यहां मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब तक मैंने जो भी जिम्मेदारी मिली उसे एक साधारण कार्यकर्ता की तरह निभाने की कोशिश की हैं और अब इस नई जिम्मेदारी को भी मैं ईमानदारी और पूरी मेहनत के साथ निभाने एवं अपने संस्कारों से सही दिशा में काम करने का प्रयत्न करुंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सोचा हैं, उनके इस विचार पर मैं खरा उतरुंगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक मुझे जो भी जिम्मेदारी दी, उसे कार्यकर्ता के रुप पूरा करने का मेरा स्वभाव रहा हैं और यह मेरा दायित्व एवं कर्तव्य हैं और अब भी जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करने का भरसक प्रयत्न करुंगा।
कटारिया ने मेवाड़ एवं उदयपुर की चर्चा करते हुए कहा कि चाहे वह कहीं या किसी भी पद पर जाये इस धरती से हमेशा जुड़े रहेंगे और जो भी योगदान होगा वह करेंगे। उन्होंने कहा कि मेवाड़ क्षेत्र के मान सम्मान को बढ़ाने का जो बनेगा वह करने का प्रयत्न करेंगे, क्योंकि आज उसी की बदौलत वह यहां तक पहुंचे हैं और इस कर्जे को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
वसुंधरा, पूनियां सहित भाजपा नेताओं ने राज्यपाल नियुक्त होने पर कटारिया को दी बधाई