चेन्नई। तमिलनाडु में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) पुलिस ने मायलापुर हिंदू परमानेंट फंड निधि लिमिटेड (एमएचपीएफएनएल) और निजी तमिल सैटेलाइट चैनल विन टीवी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक टी देवनाथन और इसके दो निदेशकों को जमाकर्ताओं से 24.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ईओडब्ल्यू की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि देवनाथन यादव (63) एवं इंधिया मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम के नेता हैं और हाल ही में लोकसभा चुनाव में असफल रहे थे को पुदुकोट्टई में गिरफ्तार किया गया। विशेष टीमों ने एमएचपीएफएनएल के निदेशक एवं विन टीवी के रिपोर्टर आर गुनासीलन (57) और विन टीवी के वरिष्ठ कैमरामैन डी महिमानधन (53) को भी चेन्नई से गिरफ्तार किया गया।
ईओडब्ल्यू पुलिस ने देवनाथन को चेन्नई लाने के बाद तीनों को एक अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनके खिलाफ आरोप यह था कि उन्होंने उच्च ब्याज का वादा करके सावधि जमा राशि एकत्र की लेकिन परिपक्वता के बाद उन्हें वापस करने में विफल रहे। प्रसाद द्वारा एमएचपीएफएनएल और इसके एमडी देवनाथन यादव और निदेशकों गुनासीलन, सलामन मोहनदास और महिमानाथन के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के आधार पर 12 अगस्त, 2024 को मामले दर्ज किए गए थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसने वर्ष 2021 से 2024 तक आरोपी वित्तीय प्रतिष्ठान माइलापुर हिंदू स्थायी निधि निधि लिमिटेड में सावधि जमा, आवर्ती जमा योजनाओं और संचयी योजनाओं आदि के रूप में 46,49,180 रुपए का निवेश किया था। गौरतलब है कि यह एक निधि कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1872 में हुई थी और वर्तमान प्रबंध निदेशक देवनाथन ने वर्ष 2017 में कार्यभार संभाला था।
शिकायत के अनुसार आरोपी कंपनी ने वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनभोगियों के लिए विभिन्न सावधि जमा योजनाएं और आवर्ती जमा योजनाएं शुरू कीं, जिनमें प्रति वर्ष आठ प्रतिशत से 12 प्रतिशत ब्याज का आश्वासन दिया गया। हालांकि कंपनी ने जमाकर्ताओं को सुनिश्चित ब्याज और परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं किया। तदनुसार मामला दर्ज किया गया है और ईओडब्ल्यू चेन्नई द्वारा जांच शुरू की गई है। इस मामले में अब तक कंपनी के खिलाफ 24.5 करोड़ रुपए की डिफॉल्ट जमा राशि के 144 याचिकाएं प्राप्त हुई हैं।