भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में गोवलिया गांव में एक महिला बंद कमरे में जिंदा जल गई। वह दो बेटियों एवं एक बेटे की मां थी।
थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि गोवलिया निवासी देवीलाल माली सोमवार दोपहर आमेट चला गया। घर पर उसकी पत्नी राधा 40 एवं एक बेटी थी। शाम करीब पौने-पांच बजे उसकी बेटी छत पर बाथरूम में नहाने चली गई। इसके बाद कमरे में लगी खिड़की से धुआं निकलता देखकर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े।
जिस कमरे से धुआं निकल रहा था, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर गैस सिलेंडर बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मामला संदिग्ध होने से पुलिस ने जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को मौके पर बुलवा लिया। टीम ने मौके पर छानबीन कर साक्ष्य जुटाए।
इस बीच, उसका पति भी आमेट से लौट आया। थाना प्रभारी जैन ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने से प्रारंभिक तौर पर मामला आत्मदाह का प्रतित हो रहा है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि राधा की मौत हादसे में हुई या फिर उसने खुद ही आत्मदाह किया।