बाड़मेर मेें महिला ने दो बच्चों के साथ टांके में कूदकर की सुसाइड

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के नागणा थाना क्षेत्र में एक महिला के दो बच्चों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सिंधियों की ढाणी में मंगलवार शाम को महिला रहमत (28) अपने पति शकूर खान से हुए झगड़े से नाराज होकर अपनी बेटी मरियम (आठ) एवं बेटे यासीन (पांच) को घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित टांके पर ले गई और उनके साथ टांके में कूद गई। थोड़ी देर बाद घर पर बच्चे एवं पत्नी नहीं दिखने पर उसने परिजनों के साथ उनकी तलाश की तो ढूंढते- ढूंढते टांके के पास पहुंचे वहां चप्पल पड़े थे।

उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण आसपास के लोगों ने टॉर्च की रोशनी कर टांके में देखा तो मां व बच्चे नजर आए। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तीनों को आनन-फानन में बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों को हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने तीनों शव बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल शवगृह में रखवा दिए। पीहर पक्ष की रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बालोतरा : टांके में गिरने से मां-बेटी की मौत

राजस्थान में बालोतरा के सिवाना थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान को देखने गई एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी की टांके में गिरने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पवनी देवी अपने पति राणाराम सुथार एवं बच्चों के साथ मंगलवार शाम को गुड़ानाल गांव में अपना निर्माणाधीन मकान देखने गई थी। वह अपनी तीन वर्षीय बेटी को गोद में लेकर मकान का काम देख रही थी कि पैर फिसलने से वह बेटी सहित टांके में गिर गई। करीब आधा घंटे बाद मजदूरों ने उन्हें टांके में देखा तो बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी भिजवा दिए।