कोल्लम। केरल में कोल्लम के कोट्टारक्कारा सरकारी तालुक अस्पताल में बुधवार को महिला हाउस सर्जन की एक स्कूल शिक्षक ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कोट्टायम के कडुथुरुथी की वंदना दास (23) के रूप में हुई है, जो कोल्लम अज़ीजिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा है।
सूत्रों ने बताया कि नेदुंबना यूपी स्कूल के शिक्षक एस संदीप (42) ने अस्पताल में सुबह 4.30 बजे युवा हाउस सर्जन पर कैंची से छह बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वंदना संदीप के पैर पर घाव की मरहम पट्टी कर रही थी।
संदीप ने होमगार्ड एलेक्स कुट्टी और दारोगा मणिलाल सहित पांच और लोगों पर भी हमला किया साथ ही अस्पताल में भी तोड़फोड़ की। पड़ोसियों से झगड़े के बाद पैर में चोट लगने के बाद पुलिस उसे अस्पताल लाई थी। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में नशामुक्ति केंद्र में उपाचाराधीन था हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर किस कारण से उसने डॉक्टर पर हमला किया।
इस बीच, केजीएमओए सहित डॉक्टरों के विभिन्न संघों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए और अस्पतालों में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है। एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया कि इलाज के दौरान अपराधी को हथकड़ी नहीं लगाई गई थी।