अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के टहला पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने पड़ोसी एवं उसके दोस्त के खिलाफ फोटो खींचकर ब्लैक मेल करके सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पड़ोस के युवक ने करीब दो वर्ष पूर्व चोरी छिपे पीड़िता की नहाती हुई की फ़ोटो खींच ली थी। उसके बाद आरोपी लगातार उस फ़ोटो का भय दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद पीड़िता भयभीत हो गई और आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाए।
प्राथमिकी में बताया कि गत पांच मई को रात करीब 11 बजे पीड़िता घर से बाहर शौच के लिए आई थी, तो घात लगाकर आए पड़ोसी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया और उसके दोस्त ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
इस घटना के बारे में जब पीड़िता ने अपने पति को बताया तो आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। रिपोर्ट में यह भी बताया कि आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती शराब भी पिलाता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच राजगढ़ की उपाधीक्षक मनीषा मीना कर रही है।