कर्नाटक BJP MLA मुनिरत्न के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज कराई रेप की शिकायत

बेंगलूरु। कर्नाटक के पूर्व मंत्री और राजराजेश्वरी नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी विधायक मुनिरत्न के खिलाफ गुरुवार को रामनगर जिले में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई।

प्राथमिकी (एफआईआर) में कहा गया है कि 40 वर्षीय महिला का यौन उत्पीड़न 2020 में कग्गलीपुरा पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत एक निजी रिसॉर्ट में हुआ था। भाजपा विधायक के खिलाफ सिर्फ एक हफ्ते में यह तीसरी आपराधिक शिकायत है।

कथित तौर पर एक पार्षद को धमकाने और जाति-आधारित अपमान का इस्तेमाल करने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी के बाद विधायक वर्तमान में परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं।

शिकायत के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि मुनिरत्न ने छह अन्य लोगों – विजय कुमार, सुधाकर, किरण कुमार, लोहित गौड़ा, मंजूनाथ और लोकी के साथ मिलकर कई वर्षों तक उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए।

दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, यौन उत्पीड़न, ताक-झांक, आपराधिक साजिश और जबरन वसूली से संबंधित कई दंडात्मक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा विधायक के खिलाफ व्यालिकावल पुलिस थाने में आपराधिक धमकी, भ्रष्टाचार और जातिवादी दुर्व्यवहार के आरोपों से संबंधित दो एफआईआर दर्ज की गई थीं।