भीलवाड़ा की संजय कॉलोनी में सियार के हमले से महिला घायल

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा की संजय कॉलोनी में जंगल से रास्ता भटककर आए एक सियार ने एक महिला पर हमला करके उसे घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजाजी चौक निवासी संतोष (45) शहर के एक निजी अस्पताल में काम करती है। वह सुबह छह बजे किसी काम से मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के पास गई थी, जहां अचानक उस पर सियार ने हमला कर दिया।

सियार ने संतोष के एक हाथ की उंगली चबा डाली और हाथ पर भी पंजा मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गई। हमले के बाद सियार भाग छूटा। संतोष को ट्रामा सेंटर में भर्ती करके उपचार किया गया। बाद में उसे छुट्टी दे दी गई।

संजय कॉलोनी के विद्युत नगर में जंगली सियार आने की सूचना वन विभाग और नगर निगम को दी गई। इसके बाद दोनों विभागों के दलों ने संयुक्त रूप से सियार की तलाश की, लेकिन फिलहाल सियार का कहीं पता नहीं चल पाया।

जानलेवा हमले के अभियोगी को दस वर्ष का कारावास

भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय (महिला उत्पीड़न मामलात) ने मंगलवार को 10 वर्ष पहले एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में अभियोगी को मंगलवार को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अभियोगी रामेश्वर गुर्जर को लादूपुरी पर जानलेवा हमला करने का दोषी मानते हुए उस पर कुल 56 हजार रुपये का जुर्माना भी किया। मामले के अनुसार 12 सितम्बर 2014 को रामेश्वर गुर्जर ने लादूपुरी को एक धारदार हथियार से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था।