भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कस्बा नदबई में गत दिनों महिला की सनसनीखेज तरीके से हत्या के मामले में फरार 25-25 हजार के इनामी एक बाल अपचारी सहित भाड़े के तीनो आरोपित शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 24 जून को हुए इस हत्याकाण्ड के सूत्रधार मृतका के देवर मनोज जाट निवासी बुढवारी खुर्द थाना नदबई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पारिवारिक बंटवारे एवं मृतका सुधा चौधरी के पति पुष्पेन्द्र जाट की मृत्यु के बाद मिलने वाले परिलाभ के उपर चल रहा मन मुटाव इस महिला की निर्मम हत्या का प्रमुख कारण नजर आ रहा है। हत्याकांड के लिए नामजद विधि से संघर्षरत नाबालिग अपचारी को बापर्दा निरूद्ध करने के साथ धनवाडा पूठ की बन्द खदानों से गिरफ्तार किए गए भाड़े के शूटरों के नाम उत्तरप्रदेश के बैरू का नगला निवासी शिशुपाल जाट एवं माघव जाट बताये गए है।
कच्छावा के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मनोज ने अपने साले माधव एवं मृतका सुधा के पति पुष्पेन्द्र की दूसरी पत्नी सुशीला के भाई शिशुपाल से कहा था कि सुधा को मरवा दो हमारा सम्पत्ति का मामला चल रहा है। हम बर्बाद हो रहे हैं तो माधव ने सुधा का मर्डर कराने के लिए एक नाबालिग किशोर को पांच लाख रूपए में तैयार किया तथा शिशुपाल ने मर्डर करने के लिए दो दिन पहले ही कट्टे लाकर नाबालिग किशोर को दे दिए।
घटना के दिन माधव स्वयं मोटरसाईकिल चला रहा था तथा नाबालिग किशोर पीछे बैठा था जिसके दोनों हाथों मे कट्टे थे। मुंह पर साफी बांध रखी थी नाबालिग किशोर ने बताया कि उसने दोनों कट्टों से एक-एक फायर किया था जिनसे ही सुधा की मौत हुई।