हैदराबाद। तेलंगाना के उस्मानिया में मंगलवार को निजी ट्रैवल बस में महिला यात्री का यौन उत्पीड़न के मामले में बस चालक को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुतबिक निर्मल से आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के पामुरू जा रही बस में सवार महिला ने डायल 100 के माध्यम से पुलिस को कॉल किया और बताया कि बस चालक ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका यौन उत्पीड़न किया।
उस्मानिया पुलिस ने बस को अपने अधिकार क्षेत्र में आने पर रोक लिया लेकिन आरोपी चालक मौके से भाग निकला। पूछताछ के लिए एक अन्य चालक को हिरासत में लिया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला की अस्मत लूटी
तेलंगाना के एक होटल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हयातनगर के ‘लेक्चरर्स कॉलोनी’ की रहने वाली पीड़िता सोमवार शाम अपने बचपन के दोस्त गौतम रेड्डी के साथ सागर रिंग रोड स्थित एक होटल में गई थी। गौतम रेड्डी और महिला ने रेस्तरां के बार में एक साथ शराब पी और फिर होटल के एक कमरे में चले गए।
कुछ देर बाद महिला को होश आया और कमरे में गौतम के साथ एक और व्यक्ति को पाकर वह चिल्लाने लगी। उसकी चीख सुनकर होटल कर्मचारी कमरे में पहुंचे, लेकिन गौतम और दूसरा व्यक्ति मौके से भाग गए। होटल के कर्मचारियों ने महिला के परिवार के सदस्यों और पुलिस को उसकी स्थिति के बारे में सूचित किया। उन्होंने पीड़िता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना से संबधित मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी है।