तीर्थराज पुष्कर की मंडला स्कूल के 60 बच्चों को उनी वस्त्र भेंट

पुष्कर। लायंस क्लब अजमेर आस्था ने समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर संभाग के सदस्यों के सहयोग से सेवा कार्य किया।

सदस्यों ने तीर्थराज पुष्कर के गनहेड़ा क्षेत्र में संचालित मंडला विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले ऐसे 60 बच्चों जिनमें से अधिकांश बच्चे स्लम एरिया से आते हैं को उनी वस्त्र (जैकेट्स) का वितरण किया।

क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के माध्यम से विद्यालय के बुद्धि प्रकाश शर्मा व शिक्षिका डिम्पल गौड़ को सेवा दी गई जिन्हें बच्चों के अभिभावकों के सम्मुख बच्चों को पहनाई गई। सेवा पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चो के अभिभावकों ने क्लब सदस्यों का आभार जताया।