जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू, फिनटेक पार्क, जयपुर में बन रहे यूनिटी मॉल, राजस्थान मंडपम एवं अन्य विकास कार्यों के प्रगति की शुक्रवार को समीक्षा बैठक की।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 ने सब्सिडी, कर छूट और रोजगार सृजन प्रोत्साहन सहित आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किए। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत देश-विदेश के निवेशकों ने हमारी सरकार द्वारा स्थापित पॉलिसी फ्रेमवर्क में विश्वास जताते हुए पहले ही वर्ष में 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के MoUs पर पर हस्ताक्षर किए, जो राज्य के इतिहास में सर्वाधिक है और इनपर धरातल पर काम भी शुरू हो चुका है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि भारत मण्डपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मण्डपम का निर्माण किया जाएगा। मेक इन इंडिया तथा वन नेशन वन प्रोडक्ट के तहत स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए मंडपम में यूनिटी मॉल का भी निर्माण किया जा रहा है।
राजस्थान मंडपम राज्य की कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक और व्यावसायिक आयोजनों के लिए प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बनेगा। जयपुर में बनने वाले इस मंडपम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है तथा इसमें आधुनिक तकनीक और परंपरागत राजस्थानी वास्तुकला का बेहतरीन संयोजन किया जा रहा है।
करने राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश को वर्ष 2030 तक $350 Billion Economy बनाने के लक्ष्य की ओर ठोस कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा Rising Rajasthan के माध्यम से राजस्थान को Attractive Investment Destination के रूप में स्थापित कर प्रदेश के तीव्र विकास की आधारशिला रखी गई है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन भाजपा सरकार में राजस्थान प्रगति पथ पर निरंतर बढ़ रहा है, जिससे निवेश से समृद्धि का संकल्प पूर्ण हो रहा है। राजस्थान की डबल इंजन सरकार राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू को हर हाल में धरातल पर लागू करने के लिए सार्थक कार्य कर रही है।
सूचना : Sabguru news के लिए समाचार भेजनें और विज्ञापन हेतु व किसी अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें। M. +91-9887907277, 7737385114 , Email: sabgurunews@gmail.com
कार्यालय :
अजमेर : 6/12 हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी B ब्लॉक, पंचशील नगर अजमेर 305004, राज.
जयपुर : D8, गोवेर्धन कॉलोनी मोहन मार्ग विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास जयपुर 302019, राज.