अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस घटना के संदर्भ में पीड़िता के पिता ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला रामगढ़ थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने शुक्रवार देर रात सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी पुत्री 21 मई को घर के पास बाडे़ में लकड़ी लेने गई थी, जहां पर उसकी पुत्री को अकेला देख गांव के ही तीन युवकों ने उसे दबोच लिया और एक युवक ने दुष्कर्म किया।
बाद में उसकी पुत्री को अपने घर ले गए, वहां पर उसे बंधक बनाकर रखा। रिपोर्ट में कहा कि सुबह जब वह पुत्री को खोजते हुएये आरोपियों के घर पहुंचे, तो उन पर शक गया। बंद कमरे को खुलवाकर देखा, तो उसमें उसकी पुत्री को बंधक बनाकर रखा गया था।
पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीड़िता युवती का जांच परीक्षण करवाया। पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि रामगढ़ थाने पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच अलवर उपाधीक्षक किशोर सिंह को सौंपी गई है।
गारमेंट की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान
अलवर शहर के जय कॉम्पलेक्स मार्केट में शनिवार को एक गारमेंट की दुकान के बेसमेंट में अचानक आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना दुकान मालिक एवं अग्निशमन विभाग को दी।
सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी अमित मीणा ने बताया कि जय कॉपलेक्स मार्केट स्थित जे के कलेक्शन गारमेंट की दुकान के बेसमेंट में आग लगने की सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचे।
बेसमेंट से लगातार धुआं निकल रहा था। धुआं एवं तपिश होने से आग बुझाने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा, हालांकि आग पर काबू पा लिया है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जतायी जा रही है। अग्निकांड से लगभग लाखों रुपये के कपड़े जलकर नष्ट हो गए।