आसींद में टावर पर चढ़ा युवक, मधुमक्खी के हमले से घबराकर उतरा

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में शनिवार को टाॅवर पर चढ़ा युवक पुलिस के समझाने पर भी नहीं उतर रहा था, लेकिन अचानक मधुमक्खियों के झुंड काे आता देख वह तुरंत उतर आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलों की झोंपड़ियां निवासी सांवर भील की जमीन के कागजात उसकी बुआ गीता के पास रखे हुए थे। सांवर भील जमीन के ये कागजात लौटाने की लंबे समय से बुआ से मांग कर रहा था, लेकिन उसने कागजात नहीं लौटाये। इससे खफा होकर सांवर भील सुबह एनएच 158 स्थित बीएसएनएल कार्यालय में स्थित मोबाइल के टावर पर चढ़ गया।

युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाने के प्रयास शुरु किये, लेकिन सांवर पर कोई असर नहीं हुआ। इस बीच, मधुमक्खियों का झुंड टावर की ओर बढ़ा और युवक पर हमला कर दिया। इससे सांवर घबराकर टावर से नीचे उतर आया। सांवर ने कहा कि उसके परिवार की हालत खराब है। कमाई का कोई जरिया नहीं है। उसकी जमीन के कागजात बुआ गीता से उसे दिलवाए जाए।