भीलवाड़ा में ब्रांड फैक्ट्री के पीछे मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के पुर थाना क्षेत्र में ब्रांड फैक्ट्री के पीछे मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गई।

इस घटना में शव पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अभी न तो शव की पहचान हो पाई है और न ही यह साफ हो सका है कि युवक हादसे का शिकार हुआ या उसने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी की। पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।

पुलिस ने बताया कि बीती रात ब्रांड फैक्ट्री के पीछे चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर एक अज्ञात युवक चित्तौडग़ढ़ से भीलवाड़ा की ओर आ रही मालगाड़ी से कट गया। हादसे में युवक का सिर एवं हाथ क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 30-35 साल के युवक का शव मिला। उसके पास पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो सका कि युवक की हादसे में जान गई या फिर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है।

ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रही 16 मोटरसाइकिलें जब्त

भीलवाड़ा शहर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रही 16 मोटरसाइकिलें जब्त कीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने थाना सर्किल में अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाली मोटरसाइकिल की धरपकड़ की। इस दौरान सात बुलेट और बाकी नौ बाइक्स है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई बुलेट के साइलेंसर मॉडिफाई किए हुए हैं, जो काफी तेज आवाज करते हैं।