अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव कुएं से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि कुएं में शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर कल रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजगढ़ नगरपालिका कर्मी जुगनू तम्बोली की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला। मृतक की पहचान कमलसिंह गुर्जर के रूप में हुई।
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर रास्ता जाम लगा दिया। सूचना पर राजगढ़ उपखंड अधिकारी सीमा खेतान एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयसिंह मीना ने मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने मृतक कमलसिंह गुर्जर का देर रात मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार सुमेर सिंह गुर्जर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि पांच फरवरी को ग्राम श्यालूता, टहला निवासी उसके बड़े भाई का बेटा कमलसिंह गुर्जर करीब तीन बजे कूटूकी से हजारीलाल गुर्जर को इलाज करवाने के लिए पंच बड़ी ले गए थे। इसके बाद वह सुबह तक घर नहीं आया तो उन्होंने फोन किया तो उसका मोबाइल बंद पड़ा था।
रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने हजारीलाल को फोन किया तो उसने बताया कि रात को खाना खाकर चला गया। तलाश करने पर गाड़ी कूटूकी और गुरु खेड़ा के बीच रोड पर मिली जबकि कमलसिंह नहीं मिला। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसी रात को जयसिंह गुर्जर, राजेश गुर्जर सहित अन्य लोगों द्वारा कमलसिंह की हत्याकर शव को हत्याकर कुएं में डाल दिया। उनके मकान के पास काफी तलाश के बाद 8 फरवरी को लाश कुएं में मिली। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।