ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मासूम किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कारी पहाड़ी निवासी किशोरी अपने घर के पास रखे नवदुर्गा के जवारों की आरती के बाद अपने दरवाजे बच्चों के साथ थी, इसी दौरान गांव का ही निवासी राहुल यादव (30) पुत्र कोमल यादव आया और अपनी बाइक पर घुमाने के बहाने उसे बैठाकर ले गया।
उसके परिजनों को जब बच्ची नहीं दिखाई दी, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरु किया। तभी बच्ची आती दिखाई दी व उसके हाथ में दस रुपए का नोट था। वह परिजनों को देखकर जोर से रोने लगी, जब परिजनों ने उससे पूछा तो उसने बताया कि राहुल चाचा हमको ले गए थे और दस रुपए दिए और कह रहे थे कि तुम किसी को कुछ नहीं बताना।
परिजनों ने जब देखा तो बच्ची के कपड़ों में खून लगा हुआ था, तब परिजन बांसी पुलिस चौकी पंहुचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की व पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी राहुल यादव पुत्र कोमल यादब के खिलाफ 65(2) तथा 5/6 पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया।
नहाते समय करंट लगने से महिला की मौत
ललितपुर में शुक्रवार को नहाते समय करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सीरोन कला निवासी रामप्यारी (60) पत्नी खेतसिंह पाल उर्फ खित्तू अपने खेत पर स्थित कुएं पर रखी हुई पानी की मोटर चलाकर नहा रही थी।
नहाने के बाद गीले कपड़ों से वह पानी की मोटर बंद करने के लिए गई, तभी उसको जोरदार करंट का झटका लगा और वह झुलसकर गिर गई, उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका पति मौैके पर पहुंचा।
रामप्यारी को उपचार के लिए स्थानीय डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहाड़ से गिरकर युवक की हुई मौत
ललितपुर में शुक्रवार को पहाड़ से गिरने से एक युवक मौत हो गई।थाना पूराकलॉ क्षेत्रांतर्गत ग्राम गेवरा निवासी आनंद सहरिया (26) पुत्र मनीराम सहरिया अपने ग्राम के पास पहाड़ पर घूमने के लिए गया हुआ था तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह पहाड़ से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जब ग्रामीण अपने पशुओं को चराने के लिए वहां पहुंचे तो उन्होंने आनंद को पहचान लिया और उसके सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच कर रही है।