कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में लिव-इन-पार्टनर के साथ कथित छेड़छाड़ का विरोध करने पर लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार रात को हुई जब पीड़ित संकेत चटर्जी अपने फ्लैट से निकलकर गौरांग नगर (न्यू टाउन) की सड़क पर जा रहा था जब उसकी लिव-इन-पार्टनर मदद के लिए चिल्लाई। छेड़छाड़ का विरोध करने पर लोगों ने संकेत को डंडे से मारना शुरू कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया।
पुलिस ने बताया कि संकेत को सियालदह के एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। पीड़ित और उसकी प्रेमिका पिछले डेढ़ साल से गौरांग नगर के फ्लैट में रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात दोनों के बीच कुछ झगड़ा हुआ और लड़की फ्लैट से बाहर निकली तो उसका सामना छेड़छाड़ करने वाले लोगों से हुआ। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर संकेत फ्लैट से बाहर आया तो उसे बुरी तरह पीटा गया।