अजमेर। भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में केंद्र सरकार के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर युवाओं के लिए नौकरी दो ज़ंजीर नहीं संसद घेराव आयोजन में अजमेर शहर जिला युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर आवाज बुलंद की।
युवा कांग्रेस के अजमेर जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि देश में मोदी सरकार युवाओं को अनदेखा कर रह है। युवाओं को हर साल 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। यह वादा जुमला निकला साथ ही जब देश का युवा अपने हितों के लिए लड़ाई लड़ता हे तो मोदी सरकार उन युवाओं को जंजीरों में जकड़ कर प्रशासन को आगे कर देता है।
सरकार की इसी वादाखिलाफी के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने जंतर मंतर पर संसद घेराव कार्यक्रम रखा। इसमें देश के हर प्रदेश और जिले से युवा कांग्रेस के हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
रणदीप सुरजेवाला समेत अनेक कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। इसके बाद युवा संसद की तरफ कूच करने लगे तो दिल्ली प्रशासन ने रोकने के लिए बैरिकेटिंग कर दी। पुलिस के रोकने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करने लगे। केंद्र सरकार हाय हाय, मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जबरन बल प्रयोग किया।
पुलिस ने युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को घसीटते ले गई और गिरफ्तार कर बस में बिठा लिया। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की मांग है कि मोदी सरकार देश के युवाओं के लिए हर क्षेत्र में नौकरियों के लिए बड़ा फैसला करे ताकि युवा गलत राह पर ना जाए और नौकरी कर अपना भविष्य बना सके।
अजमेर शहर से दिल्ली संसद घेराव कार्यक्रम में शामिल होने वाले पदाधिकारी मोहित मल्होत्रा, इलियास खान, शोएब अख्तर, जिला महासचिव गर्व दत्त शर्मा, मुनींद्र मीणा, शाहनवाज खान, राहुल सिंह, अंकित पंवार, विक्रम चौहान, प्रशांत कुमार, साहिल हुसैन, चेतन पिंगोलिया, रवि कुमार, अनीश कुमार, शब्बीर चीता, मनीष सैन, हरदयाल मीणा, विनोद रेना, विक्की सोलंकी, प्रभु सिंह आदि रहे।