अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर के पवित्र सरोवर में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर सरोवर के नरसिंह घाट पर अज्ञात परिस्थितियों में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) गोपीनाथ शरण कांबले तुरंत मौके पर पहुंचे।
गोताखोर राहुल पाराशर ने पानी में डूबे युवक को तुरंत बाहर निकाल कर पुष्कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक लुहार कॉलोनी पुष्कर निवासी ओमप्रकाश पुत्र सूक्खाराम (35) है। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक की मृत्यु हादसा है अथवा आत्महत्या, इस नजरिये से पुलिस पड़ताल में जुटी है।