अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती पुष्कर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर के किशनपुरा गांव के सती माता मंदिर के पास सरेआम हमलावरों ने धारदार हथियार से सूरज रैगर नामक युवक पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
हमलावरों ने मृतक सूरज के मुंह पर कुल्हाड़ी एवं चाकूओं से वार किया जिससे अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मृत्यु हो गई। हत्या की इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामलें जांच में जुटी है।