उदयपुर में सरकारी स्कूल में तोड़फोड़ करने व ब्लैकमेलिंग का आरोपी अरेस्ट

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में सूरजपोल थाना अंतर्गत एक सरकारी स्कूल में तोड़फोड़ करने, वीडियो ग्राफी कर वीडियो सोशल मीडिया और न्यूज़ पर चलाने की धमकी देकर विद्यालय प्रशासन से 50 हजार रुपए की मांग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि शनिवार को सूरजपोल थाना अंतर्गत राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने रिपोर्ट दी कि आज कपिश भल्ला नामक व्यक्ति उनके स्कूल आया। जिसने अपने आप को पत्रकार बताया। आरोपी ने बिना अनुमति विद्यालय में घुस कम्प्यूटर लैब का ताला एवं दरवाजा तोड़ा।

स्कूल में लगे पंखे, खिड़कियों तथा कम्प्यूटर केबल, स्वीच तोड़कर पूरा सामान बिखेर वीडियोग्राफी की। उसके बाद वीडियो सोशल मीडिया एवं न्यूज में चलाने की धमकी देकर विद्यालय प्रशासन से 50 हजार रुपए की मांग की एवं सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सूरजपोल थाना प्रभारी रतन सिंह मय टीम ने विद्यालय में अनाधिकृत रूप से घुसकर तोड़फोड़ कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले फर्जी पत्रकार यूटयूबर कपिश भल्ला को डिटेन कर मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गिरफ्तार कर लिया।