नई दिल्ली। फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो लिमिटेड ने अपना नाम बदलकर ‘इटरनल लिमिटेड’ करने का फैसला किया है, जिसे कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने गुरुवार को नियामकीय फाइलिंग में कहा कि 6 फरवरी, 2025 को पारित संकल्प के तहत यह नाम परिवर्तन किया गया है। हालांकि, यह बदलाव शेयरधारकों, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और अन्य वैधानिक प्राधिकरणों की मंजूरी के अधीन होगा।
जोमैटो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि ‘इटरनल’ में चार प्रमुख व्यवसाय ज़ोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर शामिल होंगे।
उन्होंने ‘इटरनल’ नाम को शक्तिशाली बताते हुए कहा कि यह केवल एक नाम परिवर्तन नहीं बल्कि एक मिशन स्टेटमेंट है। उन्होंने लिखा कि इटरनल एक वादा और विरोधाभास दोनों को समेटे हुए है। यह हमारे सफर की निरंतरता का प्रतीक है।
कंपनी ने हालांकि स्पष्ट किया है कि जोमैटो का ब्रांड नाम और ऐप वही रहेगा यानी ग्राहकों को फूड डिलीवरी सेवाओं में किसी प्रकार का बदलाव महसूस नहीं होगा।